मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म कल यानि 21 अप्रैल को देश और दुनिया में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भारत में साढ़े चार हजार और विदेशों की बारह सौ से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के प्रति दिन 16 हजार से ज्यादा शो चलेंगे. इस बात की जानकारी सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी है. अब फिल्म को रिलीज होने में एक दिन भी नहीं बचा है और सलमान खान के फैंस के लिए इंतजार का एक-एक मिनट भारी पड़ रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान घरेलू थिएटर्स की 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही रही हैं और देश में फिल्म के प्रति दिन 16 हजार से ज्यादा शो चलेंगे. वहीं, ओवरसीज में फिल्म 100 से ज्यादा देशों की 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर देखी जाएगी. कुल मिलाकर फिल्म किसी का भाई किसी की जान दुनियाभर की 5700 स्कीन्स पर रिलीज होगी.
किसी का भाई किसी की जान के बारे में
फरहाद सामजी के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान 'भाईजान' के रोल में नजर आएंगे. सलमान के साथ साउथ की हसीना पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी. वहीं, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल और 'बिजली-बिजली गर्ल' पलक तिवारी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, बाकी के कलाकारो में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी फिल्म में दिखेंगे. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से वेंकटेश दग्गुबती और भूमिका चावला भी अहम रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : Ruslaan: KKBKKJ की रिलीज से पहले सलमान खान के बहनोई का धमाका, किया नई फिल्म का एलान