मुंबई: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची हैं. कंगना ने केदारनाथ में दर्शन अकेले नहीं बल्कि उनके साथ महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज और फिल्म डायरेक्टर विजेंद्र प्रसाद भी थे. इसके साथ ही कंगना ने बाबा केदारनाथ के सुविधापूर्वक दर्शन करवाने के लिये MLA उमेश कुमार को धन्यवाद दिया. केदारनाथ से कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं. कंगना ने केदारनाथ बाबा के दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया, और सबके लिये सुख-समृद्धी की कामना की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हेलिकॉप्टर में बैठी हुई है. और वहीं से केदारनाथ धाम का सुंदर नजारा दिखाई देता है. वीडियो में कंगना हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भी नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले भी वे हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल हुई थी. कंगना से पहले अक्षय भी केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मूल रुप से कंगना हिमाचल से हैं और उनका उत्तराखंड से भी काफी गहरा लगाव रहा है. इसीलिये वे मौका मिलते ही पहाड़ों में छुट्टीयां मनाने आती रहती हैं. कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' में अभिनय करती हुई नजर आएंगी. इस मूवी में वे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. कंगना के लिये यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी कंगना ही करेंगी.
इमरजेंसी कंगना की मोस्ट अवेटेड मूवी है. यह वर्ष 1975 में देशभर में लगी इमरजेंसी पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगे. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद