हैदराबाद : कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा' का जादू दो महीने बाद भी बरकरार है. फिल्म बीती 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और हाल ही में फिल्म ओटीटी पर हिंदी में जारी की गई है. फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में अपना कमाल दिखाया है. जो कोई भी इस फिल्म को देख रहा है, उसकी तारीफ किए बिना नहीं रहा है. अब इस फिल्म को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने देख उसकी तारीफ के पुल बांधे हैं. ऋतिक ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन पर बहुत बड़ी बातें कह डाली हैं. फिल्म कांतारा देखने के बाद ऋतिक रोशन फिल्म की कहानी और एक्टर ऋषभ शेट्टी के मुरीद हो गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'क्लाइमेक्स देख मेरे रोंगटे खड़े हो गये'
फिल्म देखने के बाद ऋतिक ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉग इन किया और लिखा, 'कांतारा देखकर बहुत कुछ सीखा. ऋषभ शेट्टी का दृढ़ विश्वास इस फिल्म को असाधारण बनाता है, इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय तीनों उम्दा हैं. फिल्म के क्लाइमेक्स ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे. पूरी टीम को बधाई और मेरा सम्मान'.
-
Learnt so much by watching #Kantara. The power of @shetty_rishab’s conviction makes the film extraordinary. Top notch storytelling, direction & acting. The peak climax transformation gave me goosebumps 🤯 Respect & kudos to the team 👏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Learnt so much by watching #Kantara. The power of @shetty_rishab’s conviction makes the film extraordinary. Top notch storytelling, direction & acting. The peak climax transformation gave me goosebumps 🤯 Respect & kudos to the team 👏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2022Learnt so much by watching #Kantara. The power of @shetty_rishab’s conviction makes the film extraordinary. Top notch storytelling, direction & acting. The peak climax transformation gave me goosebumps 🤯 Respect & kudos to the team 👏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2022
फैंस के आ रहे रिएक्शन
ऋतिक रोशन के इस ट्वीट पर उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ' आप इस इंडस्ट्री में काम करने वाले सभी लोगों को बहुत सपोर्ट करते हैं. आप मेरी प्रेरणा हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, आप हमेशा इंडस्ट्री में अच्छे काम की खुलकर तारीफ करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप एक दिन इनके साथ काम करेंगे. आप एक बेहतरीन कलाकार हैं और हम सब आपको बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं'.
कांतारा का कुल कलेक्शन
आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 सितंबर को सिर्फ 'कांतारा' ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम-वेधा भी रिलीज हुई. विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म जल्द ही पर्दे से उतर गई, लेकिन 'कांतारा' की कमाई धीरे-धीरे बढ़ती गई. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है. फिल्म कांतारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (कन्नड़) कन्नड़ सिनेमा की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 2' की कमाई को भी पछाड़ दिया है.
ये भी पढे़ं : 'कांतारा' की सफलता को लेकर बोले निर्देशक ऋषभ शेट्टी- फिल्में तोड़ रही हैं भाषाओं की बाधाएं