मुंबई : कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के लिए आज 18 नवंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन कपिल शर्मा अपनी जान से प्यारी पत्नी गिन्नी चतरथ का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. कपिल आज 18 नवंबर को पत्नी गिन्नी का 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपिल ने सोशल मीडिया पर आकर अपने पत्नी संग रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. कपिल ने ये तस्वीरें इग्लैंड के लंदन ब्रिज से शेयर की हैं.
कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी संग लंदन ब्रिज और एक होटल के बाहर से नाइट आउट की खूबसूरत तस्वीरों के साथ उन्हें विश किया है. लंदन ब्रिज पर अपनी पत्नी के साथ सटे खड़े कपिल ने उन्हें बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे लव...हर चीज के लिए थैंक्यू'.
कपिल के विशेज पोस्ट में दिख रहीं इन दोनों तस्वीरों पर नजर डाले तो लंदन ब्रिज वाली तस्वीर में कपिल ने डेनिम के साथ रेड कलर जैकेट पहनी हुई है और चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, गिन्नी को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. वहीं, होटल के बाहर वाली नाउट आउट तस्वीर में कपिल ने ग्रे रंग का जिपर सेट पहना हुआ और गिन्नी ब्लैक नेट वाली काले रंग की खूबसूरत ड्रेस में बेहद सुंदर दिख रही हैं.
बता दें, 42 साल के कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी से शादी रचाई थी. गिन्नी और कपिल की लव-स्टोरी से तो अब सब वाकिफ है. कपिल गिन्नी को बचपन से जानते हैं और उनसे शादी करने के ख्वाब सजाते रहते थे. गिन्नी भी उनसे शादी के लिए मना कर चुकी थीं, लेकिन आज कपिल शर्मा किसी सुपरस्टार से कम पॉपुलर नहीं हैं. वहीं, अब कपिल के पास बंगला है, गाड़ी है और मोटा बैंक बैलेंस भी.