ETV Bharat / entertainment

साउथ सुपरस्टार और DMDK के फाउंडर विजयकांत का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, कमल हासन बोले- बहुत बड़ा लॉस - मनोरंजन खबर

DMDK Leader Vijayakanth passes away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके और राजनेता विजयकांत का निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और एक्टर के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख प्रकट किया है.

DMDK Leader and South actor Vijayakanth
विजयकांत का निधन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 11:06 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर विजयकांत का निधन हो गया है. गौरतलब है कि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्टर ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया कि एक्टर और नेता को निमोनिया के चलते भर्ती कराया गया था. एक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. विजयकांत का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया है. वहीं, पार्टी ने नेता की मौत पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव थे और अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. इधर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर और राजनेता के निधन पर शोक जताया है.

  • Extremely saddened by the passing away of Thiru Vijayakanth Ji. A legend of the Tamil film world, his charismatic performances captured the hearts of millions. As a political leader, he was deeply committed to public service, leaving a lasting impact on Tamil Nadu’s political… pic.twitter.com/di0ZUfUVWo

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं, एक्टर की मौत पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर विजयकांत संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, थिरू विजयकांत जी की निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, तमिल सिनेमा का लेजेंड, लाखों दिलों में उनका काम आज भी बसा हुआ है, बतौर राजनेता वह जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहते थे, तमिलनाडु की राजनीति पर उन्होंने गहरा प्रभासव छोड़ा है, उनका जाना काफी खल रहा और उनकी पूर्ति होना मुश्किल है, वह एक घनिष्ठ मित्र थे, कई बार उनसे मुलाकात हुई, इस दुख की घड़ी में परिजनों प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति'.

कमल हासन ने जताया शोक

वहीं, साउथ स्टार कमल हासन ने एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, अपने प्यार भाई विजयकांत, DMDK के फाउंडर, तमिल सिनेमा का शानदार एक्टर, जिन्हें सबका प्यार मिला, उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, हर एक्शन में मानवता के मार्ग पर थे, तमिल राजनीति में उनका प्रभाव था और उनके विचार प्रगतिशील थे, गरीबों का मदद करना और निडर होकर इंसानिय के मार्ग पर चलना, वह एक क्रांतिकारी कलाकार थे, सिनेमा और राजनीति दोनों में हिटे थे, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, यह हमारे लिए बहुत बड़ा लॉस है.

फैंस दे रहे #RIP Sir से श्रद्धाजंलि

वहीं, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक्टर विजयकांत को #RIP Sir से श्रद्धांजलि दी जा रही है. फैंस एक्टर की फिल्मों की इमोशनल क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार कल (शुक्रवार) किया जाएगा. इस संबंध में, विजयकांत के पार्थिव शरीर को आम जनता, पार्टी कार्यकर्ता, राजनीतिक हस्तियां, फिल्मी हस्तियां कल (शुक्रवार) को चेन्नई के अन्ना सलाई में थेवु थिडल में अंतिम श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर विजयकांत का निधन हो गया है. गौरतलब है कि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्टर ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया कि एक्टर और नेता को निमोनिया के चलते भर्ती कराया गया था. एक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. विजयकांत का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया है. वहीं, पार्टी ने नेता की मौत पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव थे और अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. इधर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर और राजनेता के निधन पर शोक जताया है.

  • Extremely saddened by the passing away of Thiru Vijayakanth Ji. A legend of the Tamil film world, his charismatic performances captured the hearts of millions. As a political leader, he was deeply committed to public service, leaving a lasting impact on Tamil Nadu’s political… pic.twitter.com/di0ZUfUVWo

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं, एक्टर की मौत पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर विजयकांत संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, थिरू विजयकांत जी की निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, तमिल सिनेमा का लेजेंड, लाखों दिलों में उनका काम आज भी बसा हुआ है, बतौर राजनेता वह जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहते थे, तमिलनाडु की राजनीति पर उन्होंने गहरा प्रभासव छोड़ा है, उनका जाना काफी खल रहा और उनकी पूर्ति होना मुश्किल है, वह एक घनिष्ठ मित्र थे, कई बार उनसे मुलाकात हुई, इस दुख की घड़ी में परिजनों प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति'.

कमल हासन ने जताया शोक

वहीं, साउथ स्टार कमल हासन ने एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, अपने प्यार भाई विजयकांत, DMDK के फाउंडर, तमिल सिनेमा का शानदार एक्टर, जिन्हें सबका प्यार मिला, उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, हर एक्शन में मानवता के मार्ग पर थे, तमिल राजनीति में उनका प्रभाव था और उनके विचार प्रगतिशील थे, गरीबों का मदद करना और निडर होकर इंसानिय के मार्ग पर चलना, वह एक क्रांतिकारी कलाकार थे, सिनेमा और राजनीति दोनों में हिटे थे, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, यह हमारे लिए बहुत बड़ा लॉस है.

फैंस दे रहे #RIP Sir से श्रद्धाजंलि

वहीं, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक्टर विजयकांत को #RIP Sir से श्रद्धांजलि दी जा रही है. फैंस एक्टर की फिल्मों की इमोशनल क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार कल (शुक्रवार) किया जाएगा. इस संबंध में, विजयकांत के पार्थिव शरीर को आम जनता, पार्टी कार्यकर्ता, राजनीतिक हस्तियां, फिल्मी हस्तियां कल (शुक्रवार) को चेन्नई के अन्ना सलाई में थेवु थिडल में अंतिम श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

Last Updated : Dec 28, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.