हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा-2 की तैयारियों में लगे हुए हैं. पुष्पा के पहले पार्ट से दुनियाभर में तहलका मचाने वाले साउथ के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं. हाल ही में अल्लू अर्जुन को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में कैमियो रोल को ठुकरा दिया है और अब पक्की खबर आई है कि अल्लू अर्जुन 'जवान' से नहीं बल्कि इस पैन इंडिया फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्य करने जा रहे हैं.
-
Brace yourselves for this massive collaboration between three powerhouses of India - Producer Bhushan Kumar, Director Sandeep Reddy Vanga and superstar Allu Arjun.@alluarjun @imvangasandeep #BhushanKumar #KrishanKumar @VangaPranay @VangaPictures #ShivChanana @NeerajKalyan_24 pic.twitter.com/xis8mWSGhl
— T-Series (@TSeries) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Brace yourselves for this massive collaboration between three powerhouses of India - Producer Bhushan Kumar, Director Sandeep Reddy Vanga and superstar Allu Arjun.@alluarjun @imvangasandeep #BhushanKumar #KrishanKumar @VangaPranay @VangaPictures #ShivChanana @NeerajKalyan_24 pic.twitter.com/xis8mWSGhl
— T-Series (@TSeries) March 3, 2023Brace yourselves for this massive collaboration between three powerhouses of India - Producer Bhushan Kumar, Director Sandeep Reddy Vanga and superstar Allu Arjun.@alluarjun @imvangasandeep #BhushanKumar #KrishanKumar @VangaPranay @VangaPictures #ShivChanana @NeerajKalyan_24 pic.twitter.com/xis8mWSGhl
— T-Series (@TSeries) March 3, 2023
अल्लू अर्जुन को लेकर मेकर्स ने पैन इंडिया फिल्म का ऐलान कर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन, फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी और भूषण कुमार समेत फिल्म के अन्य प्रोड्यूसर नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी बना रहे हैं.
संदीप वांगा रेड्डी के बारे में बता दें, उन्होंने शाहिद कपूर लेकर अपनी ही तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाई थी. अब एक बार फिर दर्शकों के लिए वह अल्लू के साथ मिलकर धमाका करने वाले हैं. वहीं, फैंस को रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का भी इंतजार है. इस फिल्म में संदीप ने रणबीर के अपोजिट साउथ सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को कास्ट किया है.
अल्लू के बारे में बता दें, वह पुष्पा-2 को लेकर बिजी हैं और कहा जा रहा है कि टाइम शेड्यूल की वजह से उन्होंने फिल्म जवान को करने से इनकार कर दिया. वहीं, अब खबर आ रही है कि अल्लू के फिल्म ठुकराने के बाद आरआरआर फेम एक्टर राम चरण को इस रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है. देखा जाए तो साल 2023 और 2024 एंटरटनमेंट के लिहाज से धमाकेदार होने वाला है.
ये भी पढे़ं : Allu Arjun Rejects SRK Jawan : अल्लू अर्जुन ने ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', बताई ये वजह