नई दिल्ली: वजीराबाद थाना इलाके में बैंक मित्र केंद्र में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. आरोपी 3 से 4 की संख्या में आए थे. पीड़ित का आरोप है कि लूट का विरोध करने पर मारपीट की गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की.
खाता खोलने को लेकर हुआ था झगड़ा
वजीराबाद थाना इलाके के संत नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में कुछ लोग खाता खुलवाने आए थे. समय सीमा समाप्त होने पर शाखा के संचालक ने खाता खोलने से मना कर दिया. इसके बाद सभी ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने मारपीट करने के बाद दुकान में रखे हुए रुपए लुटे और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःअब नहीं टिक पाएगा कोई वायरस, आईआईटी के पूर्व छात्र ने बनाया एंटीवायरल प्रोडक्ट्स
सीसीटीवी में मारपीट करते दिख रहे बदमाश
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इसमें लूटपाट की वारदात तो दिखाई नहीं दे रही, लेकिन संचालक के साथ मारपीट करते हुए कुछ लोग जरूर दिखाई दे रहे हैं. घटना रात करीब दस बजे की है. रोड पर मारपीट होती रही और आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. फिलहाल, वजीराबाद पुलिस पीड़ित की शिकायत पर पूरे मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है.