नई दिल्ली/नॉर्थ दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर सेल पुलिस टीम ने लोगों से इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी लोगों से वाहनों का इंश्योरेंस, जीवन बीमा पॉलिसी बेचने और कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 7 डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी विकास कुमार, अमन वर्मा और नवीन प्रताप सिंह हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि वजीराबाद इलाके में रहने वाले अब्दुल करीम खान ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई. पीड़ित अब्दुल करीम खान ने पुलिस को बताया कि उनके साथ 42 लाख रुपए की ठगी हुई है. उनके पास टाटा एआईजी कंपनी के एजेंट का इंश्योरेंस करने के नाम पर फोन आया और उन्हें 1.10 करोड़ रुपए के लोन दिलाने की बात कही. इस एवज में आरोपी ने उनसे धीरे-धीरे कर 42 लाख रुपए ठग लिए, उसके बावजूद भी आरोपी लगातार उनसे पैसे की मांग कर रहे थे. पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर सेल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की. पीड़ित से पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा किए गए फोन कॉल और पैसों के लेनदेन की जानकारी इकट्ठा की और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुट गई.
मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम को पता चला कि तीनों आरोपी गाजियाबाद इलाके में काम कर रहे थे. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने की योजना तैयार की. पीड़ित ने आरोपियों को विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर और पैसा देने के लिए बुलाया. आरोपी पीड़ित से पैसा लेने के लिए पहुंचे तो पहले से ही मौजूद पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए गिरोह के मुख्य आरोपी का नाम विकास कुमार है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कैश वैन गार्ड की हत्या मामले में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि वह प्राइम पोलियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मोटर वाहन और जीवन बीमा ऑनलाइन पॉलिसी की बिक्री करता है. यहीं से डाटा चुराकर वह अपने दो साथियों अमन वर्मा और नवीन कुमार के साथ मिलकर लोगों से वाहन इंश्योरेंस, जीवन बीमा पॉलिसी करने और सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. फिलहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. इस ठगी मामले में और कितने आरोपी इनके साथ काम कर रहे हैं, जो लोगों को इंश्योरेंस करने सस्ता लोन देने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं.