नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी(Burari delhi) इलाके के कमालपुर में शनिवार रात 65 वर्षीय महिला राजवरी देवी की गला रेतकर हत्या(woman murder case) कर दी गई थी. बदमाशों ने घर में आग लगाकर लाश जलाने की भी कोशिश की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने तीन टीमें बनाई. पुलिस को शुरुआती जांच में ही महिला के नौकर शिवम पर शक था, लेकिन वारदात की रात शिवम बेहद नशे में था. इसलिए पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी, सुबह जब शिवम होश में आया, तो पुलिस ने उससे मामले में पूछताछ की.
लूट का विरोध करने पर की थी हत्या
पुलिस ने तो सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी नौकर ने बताया कि वह जानता था कि घर के मालिक प्रमोद ने कुछ ही दिन पहले अपना मकान बेचा है. साथ ही आरोपी ने बताया कि उसे लगा घर बेचने से जो पैसा मिला, वह इसी मकान में रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-लूटपाट कर फरार हुए आरोपी को 8 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी नौकर शिवम ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मकान के अंदर उस वक्त गया, जब बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे और बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी. वहीं जब बुजुर्ग महिला ने लूटपाट का विरोध किया, तो शिवम ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें:-GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात
फिलहाल पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे मामले को समझाते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी अन्य साथियों की भी तलाश लगातार जारी है.