नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी ने प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर सड़क बनाई है. यह सड़क नोएडा के सेक्टर 14 से एसएफएम सिटी फ्लाईओवर तक बनाई गई है. सड़क बनाने वाली सामग्री में तकरीबन 8% मोडिफाइड प्लास्टिक मिलाया गया है.
बताया जा रहा है कि इस तकनीक से सड़क को और मजबूती मिलेगी. सड़क की लम्बाई 2.6 किलोमीटर है इसमें तकरीबन 6 टन प्लास्टिक के कचरे का उपयोग किया गया है.
सड़क को मिलेगी मजबूती
नोएडा सिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के निर्देश पर शहर में कचरा प्रबंधन को और बेहतर बनाने के उपाय किए जा रहे हैं. जिसके तहत प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है और सड़क बनाई गई है. जानकार बताते हैं कि 8% रिसाइकिल प्लास्टिक को निर्माण सामग्री में मिलाने से सड़क को मजबूती मिलेगी.
नोएडा को प्लास्टिक फ्री बनाना उद्देश्य
विशेषज्ञों के मुताबिक प्लास्टिक के मिक्सचर से बनी सड़क की उम्र दो से तीन गुना ज्यादा बढ़ जाती है. फिलहाल ट्रायल बेसिस पर सड़क बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. नोएडा को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से भी यह कदम उठाया गया है.