नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा: निर्माणधीन साइट से बंधक बनाकर लूट करने वाले सरिया माफिया गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था. बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब चार टन सरिया, एक ट्रक, एक बाइक व तमंचा बरामद किया है.
बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात
गिरोह ने दनकौर में गार्डों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस गिरोह के चार सदस्य पहले ही जेल जा चुके है. ये दोनों लंबे समय से वांछित चल रहे थे. ये एक साल से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इए गिरोह में तस्वीरों में दिख रहा बुजुर्ग भी शामिल है जोकि दिन में रेकी कर रात को लूट की घटना को अंजाम देता था.
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों बदमाश सरिया माफिया गिरोह के कुख्यात बदमाश हैं. जोकि अपने गिरोह के साथ निर्माणधीन साइटों पर गार्डों को बंधक बनाकर सरिया की लूट को अंजाम देते थे. दनकौर थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने एक साइट से गार्डों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके गिरोह के चार लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
इनामी बदमाशों की पहचान
इस वारदात में पुलिस ने आरोपियों को बुलंदशहर के गांव ढकौली निवासी मेहन्दी हसन और जब्बार के रूप में हुई है. इन बदमाशों पर 25 -25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था. इनके पास से बरामद किए गए सरिये की कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है.
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि वांछित बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम अटाई भट्टा के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर निर्माणाधीन साइटों पर सरिया लूटने की वारदात को अंजाम देते थे.