नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसके पास से लूट की एक ब्रेजा कार, दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद की है.
सुंदर भाटी गैंग के हैं बदमाश
पकड़े गए बदमाशों में से एक पर 50 हजार रुपये और दूसरे पर 25 हाजर रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए स्पताल में भर्ती करा दिया है. पकड़े गए बदमाशों का नाम योगेश उर्फ कारतूस और कपिल भाटी है, जो सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करते हैं.
कई मुकदमों में थी तलाश
सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों में सेक्टर 144 के पास मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान योगेश और कपिल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. इस संबंध में सेंट्रल डीसीपी हरीशचंद्र ने मीडिया के समक्ष जानकारियां साझा की.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश सुंदर भाटी के लिए काम करते हैं. दोनों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों से लूट की ब्रेजा कार, दो तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.