नई दिल्ली/नोएडा : बीटा - 2 थाना क्षेत्र स्थित मदर डेरी के पास से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला के गले से दो बदमाश चेन स्नैच कर फरार हो गए. मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महिला का कहना है कि वो नारियल पानी खरीद रही थी, तभी एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया. वहीं कुछ ही देर बाद उसका दूसरा साथी भी वहां पहुंच गया. जिसके बाद दोनों ने मिल कर चेन छीन ली, लेकिन चेन उनके हाथ से गिर गई. जिसके बाद युवक ने महिला को तमंचा दिखाते हुए चेन उठाई और फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.