नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के मामले में नोएडा यूपी के 75 जिलों में अब भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के अंदर नोएडा में कोरोना संक्रमित तीन केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर एक भी मरीज ठीक होकर किसी भी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुआ है. देखा जाए तो रविवार की तुलना में मंगलवार को तीन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है.
वहीं नोएडा में अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62 हजार 8 सौ 49 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 466 है. राहत की बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना के चलते किसी की मौत की खबर नहीं है. जिले में अभी भी 15 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत
कोरोना के संबंध में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का जनपद में पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. किसी के भी द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सभी अपने-अपने स्तर से निगरानी बनाए हुए हैं. आम जनता का विशेष सहयोग मिल रहा है. जिसके चलते पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. सभी एक लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं कि महामारी को जल्द से जल्द दूर किया जाए. जिसमें हम बहुत जल्द सफल होंगे.