नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा कि पुलिस गाड़ी चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान जब स्कूटी सवार दो युवकों से उसने रुकने का इशारा किया तो वो नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
सेक्टर-144 हिंडन पुस्ता के पास गाड़ी चेकिंग कर रही पुलिस ने जब उन बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों बदमाश लूट और चोरी के कई मामलों में वांछित हैं.
नोएडा से चोरी कर भाग रहे थे बदमाश
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि दोनों बदमाश राहुल और मंगेश मंगलवार की देर रात नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र से चोरी कर ग्रेटर नोएडा की ओर भाग रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनका सामना 144 हिंडन पुस्ता पर चेकिंग कर रही सूरजपुर पुलिस से हो गया और फायरिंग करने लगे. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गाड़ियों के शीशे तोड़ कर करते थे चोरी
एसएसपी ने बताया कि ये दोनों बदमाश गाड़ियों के शीशे तोड़ कर लैपटॉप वगैरह चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं. ये दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से 6 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 2 अवैध तमंचे, एक लेडीज बैग, एक पिस्टल और एक लोहे की रॉड बरामद की है.