नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसाइटी में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से प्रशासन ने जहां सोसाइटी को अस्थाई रूप से 48 घंटे के लिए सील कर दिया है. वहीं पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज भी किया गया है.
'एक डर सा बैठ गया है'
सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी नोए़डा सेक्टर 74 में है. सोसायटी के लोगों ने कोरोना वायरस से मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर कहा कि मन में एक डर सा भर गया है. लेकिन प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई और उठाए जा रहे एहतियात के कदम से हम अपने आप को कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार मान रहे हैं.