नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-94 स्थित दलित प्रेरणास्थल पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के समर्थन में आज किन्नर समाज के लोग पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया. साथ ही किन्नर समाज के लोगों ने धरनास्थल पर नृत्य भी प्रस्तुत किया. जिसके माध्यम से सरकार को एक संदेश देने का भी उनके द्वारा काम किया गया है. किन्नर समाज के लोगों ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और जब अन्नदाता ही दुखी रहेगा तो देश कहां से सुखी रहेगा. हम इनके साथ पूरी तरीके से हैं और पूरा समर्थन करते हैं. इनके धरना और प्रदर्शन को सरकार से निवेदन करेंगे कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द मान लिया जाए.
नृत्य और गाने के माध्यम से सरकार को संदेश दिया
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) काफी दिनों से सेक्टर-94 स्थित दलित प्रेरणास्थल पर कृषि कानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने कर रहा है. आज उनके समर्थन में किन्नर समाज के लोग पहुंचे और घंटों वहां पर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही नृत्य और गाने के माध्यम से सरकार को संदेश देने का काम किया कि वह किसानों की बातों को माने. इनकी मांगें जायज हैं. देश का किसान अगर सुखी और खुश नहीं रहेगा तो देश की जनता भी खुश नहीं रहेगी. सरकार को कृषि कानून को वापस लेना चाहिए, हम पूरी तरीके से किसानों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी कर रहा पार्क का सौंदर्यकरण, स्थानीय RWA निभा रही अहम भूमिका
धरनास्थल पर आए किन्नरों ने कहा कि किसान हमारे जजमान हैं और जब जजमान दुखी होगा तो हम भी दुखी होंगे. इनके चलते हमारे घर में चूल्हा जलता है अगर यह दुखी रहेंगे तो हम भी दुखी रहेंगे. इनका समर्थन हम पूरी तरीके से करते हैं, चाहे पैसे से हो या फिर धरने पर बैठ कर हर तरफ से इनके साथ हैं.