ETV Bharat / city

NMRC ने कोरोना से बचाव के लिए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर की मॉक ड्रिल - सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए सेक्टर-51 के मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी ने मॉक ड्रिल किया है. इस दौरान एनएमआरसी की ओर से कोरोना के बचाव के लिए की गई तैयारियों को साफ देखा गया.

NMRC
मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच एक बार फिर जल्द ही नोएडा मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. सेक्टर-51 के मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी ने मॉक ड्रिल किया है. कोरोना से बचाव के लिए एनएमआरसी ने कई इंतजाम किए हैं.

मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल

नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर संभावित कोरोना संक्रमित लोगों के लिए स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम होगा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजर और टेंपरेचर देखने का काम भी किया जाएगा. साथ ही मेट्रो में सीट पर भी निशान लगाए गए हैं ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर बैठे. अब देखना होगा कि लॉकडाउन के चौथे फेस के खत्म होने के साथ ही एनएमआरसी मेट्रो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कब शुरू होती है.

एनएमआरसी ने किया मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल के दौरान देखा गया कि नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर 2 गज की दूरी में लोगों को खड़ा किया गया है. बताया गया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से लोगों को करना होगा पालन, बकायदा मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने के लिए सैनिटाइजर लोगों के पास होना जरूरी है. साथ ही हर एक यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप का अपलोड होना भी जरूरी है.

शुरू हो सकती है नोएडा मेट्रो सेवा

मॉक ड्रिल में देखा गया कि मेट्रो स्टेशन में एंट्री के समय लोगों की स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही जमीन पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्टीकर भी चिपकाए गए हैं. इस सिस्टम के माध्यम से लोगों को 2 गज की दूरी रखनी होगी. मेट्रो स्टेशन पर देखा गया कि गेट पर लोगों की स्कैनिंग की जा रही है और जहां से लोगों को टोकन लेना है. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के स्टीकर लगाए गए हैं. संभावनाएं जताई जा रही है कि 31 मई को चौथे लॉकडाउन के समाप्त होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर आसान हो जाएगा.



एनएमआरसी के अधिकारियों की माने तो पूरी तरीके से एनएमआरसी तैयार है. सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को अलग रूम बैठाया जाएगा. 102 स्वास्थ्य सेवा पर फोन के माध्यम से सूचना कर दी जाएगी. कोविड-19 की टीम उसको लेकर जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच एक बार फिर जल्द ही नोएडा मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. सेक्टर-51 के मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी ने मॉक ड्रिल किया है. कोरोना से बचाव के लिए एनएमआरसी ने कई इंतजाम किए हैं.

मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल

नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर संभावित कोरोना संक्रमित लोगों के लिए स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम होगा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजर और टेंपरेचर देखने का काम भी किया जाएगा. साथ ही मेट्रो में सीट पर भी निशान लगाए गए हैं ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर बैठे. अब देखना होगा कि लॉकडाउन के चौथे फेस के खत्म होने के साथ ही एनएमआरसी मेट्रो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कब शुरू होती है.

एनएमआरसी ने किया मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल के दौरान देखा गया कि नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर 2 गज की दूरी में लोगों को खड़ा किया गया है. बताया गया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से लोगों को करना होगा पालन, बकायदा मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने के लिए सैनिटाइजर लोगों के पास होना जरूरी है. साथ ही हर एक यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप का अपलोड होना भी जरूरी है.

शुरू हो सकती है नोएडा मेट्रो सेवा

मॉक ड्रिल में देखा गया कि मेट्रो स्टेशन में एंट्री के समय लोगों की स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही जमीन पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्टीकर भी चिपकाए गए हैं. इस सिस्टम के माध्यम से लोगों को 2 गज की दूरी रखनी होगी. मेट्रो स्टेशन पर देखा गया कि गेट पर लोगों की स्कैनिंग की जा रही है और जहां से लोगों को टोकन लेना है. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के स्टीकर लगाए गए हैं. संभावनाएं जताई जा रही है कि 31 मई को चौथे लॉकडाउन के समाप्त होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर आसान हो जाएगा.



एनएमआरसी के अधिकारियों की माने तो पूरी तरीके से एनएमआरसी तैयार है. सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को अलग रूम बैठाया जाएगा. 102 स्वास्थ्य सेवा पर फोन के माध्यम से सूचना कर दी जाएगी. कोविड-19 की टीम उसको लेकर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.