नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के 27 थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए हैं. पकड़े गए 589 लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार देर रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई शुरू की गई. तमाम थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने जगह-जगह छापामार कार्रवाई की. जिसके तहत 589 लोग सार्वजनक जगहों पर शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिए गए.
इसे भी पढ़ें : शराबी पी रहे शराब, स्मैकिए उड़ा रहे धुआं, जानिए मामला
गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट सीपी कानून-व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने कानून तोड़ने का काम किया. उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई जाएगी. जनपद में धारा 144 लागू है और इस तरह के कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों की धर-पकड़ के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.