ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता की नाबालिग भतीजी ने पुलिसकर्मी को कार से मारी टक्कर, ICU में भर्ती - कांग्रेस नेता की भतीजी ने पुलिसकर्मा को मारी टक्कर

नोएडा में नाबालिग लड़की ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को अपनी स्कार्पियो से जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि यह नाबालिग लड़की एक कांग्रेस नेता की भतीजी है. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है. वहीं घायल पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती है.

पुलिसकर्मी को कार से मारी टक्कर
पुलिसकर्मी को कार से मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कांग्रेस पार्टी के एक नेता की नाबालिग भतीजी ने स्कार्पियो कार से पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारी. मामला नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास का है. हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास 15 नंबर पीसीआर के साथ हेड कांस्टेबल देवदत्त शर्मा बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आती स्कार्पियो द्वारा बैरियर में जोरदार टक्कर मारी गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद देवदत्त शर्मा स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

आईसीयू में भर्ती पुलिसकर्मी
आईसीयू में भर्ती पुलिसकर्मी

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा को तत्काल फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में भर्ती कराएगा गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा का हाल जानने पहुंचे. साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत पीसीआर 15 पर तैनात मुख्य आरक्षी देवदत्त शर्मा रात्रि के समय फोर्टिस अस्पताल के पास ड्यूटी पर तैनात थे, इसी बीच एक स्कार्पियो चालक महिला ने देवदत्त शर्मा को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया, साथ ही घायल पुलिसकर्मी को तत्काल फ़ोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

आला अधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात
आला अधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात

गौरतलब है कि स्कार्पियो सवार नाबालिग लड़की कांग्रेस पार्टी के एक नेता की भतीजी है, जो नोएडा के सेक्टर 57 स्थित बिशनपुरा गांव की रहने वाली है. फिलहाल युवती को मुचलके पर पुलिस द्वारा छोड़ा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐ

नई दिल्ली/नोएडा : कांग्रेस पार्टी के एक नेता की नाबालिग भतीजी ने स्कार्पियो कार से पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारी. मामला नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास का है. हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास 15 नंबर पीसीआर के साथ हेड कांस्टेबल देवदत्त शर्मा बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आती स्कार्पियो द्वारा बैरियर में जोरदार टक्कर मारी गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद देवदत्त शर्मा स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

आईसीयू में भर्ती पुलिसकर्मी
आईसीयू में भर्ती पुलिसकर्मी

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा को तत्काल फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में भर्ती कराएगा गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा का हाल जानने पहुंचे. साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत पीसीआर 15 पर तैनात मुख्य आरक्षी देवदत्त शर्मा रात्रि के समय फोर्टिस अस्पताल के पास ड्यूटी पर तैनात थे, इसी बीच एक स्कार्पियो चालक महिला ने देवदत्त शर्मा को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया, साथ ही घायल पुलिसकर्मी को तत्काल फ़ोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

आला अधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात
आला अधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात

गौरतलब है कि स्कार्पियो सवार नाबालिग लड़की कांग्रेस पार्टी के एक नेता की भतीजी है, जो नोएडा के सेक्टर 57 स्थित बिशनपुरा गांव की रहने वाली है. फिलहाल युवती को मुचलके पर पुलिस द्वारा छोड़ा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.