नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई मंत्री और बीजेपी नेता भी जेवर क्षेत्र में पहुंचे. जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) भी ट्रैक्टर पर करीब छह समर्थकों के साथ और अन्य गाड़ियों का काफिला लेकर हाईवे पर निकले.
जनसभा में शामिल होने के लिए विधायक के साथ चलने वाली गाड़ियों पर लोग गाड़ी के ऊपर स्टंट करते हुए देखे गए. समर्थकों और विधायक के काफिले के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम भी हाईवे पर देखा गया. नियमों को ताकपर रखकर सत्ता की हनक दिखाते हुए हाईवे पर गाड़ियां फर्राटा भरते हुए आगे बढ़ीं. हालांकि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उन्हें नहीं रोका गया.
ये भी पढ़ें- Jewar Airport का शिलान्यास कर बोले पीएम मोदी, पहले की सरकारों ने यूपी को अभाव-अंधकार में रखा
ये भी पढ़ें- NOIDA Int'l Airport : पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, सिंधिया बोले- 2024 तक पूरा होगा पहला चरण
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ट्रैफिक विभाग के नियमों और एडवाइजरी को यातायात विभाग (Traffic Police Department) ने जारी किया था. वहीं यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way) पर देखा गया कि दर्जनों बसों पर सवार बीजेपी समर्थक हाथ में झंडा लिए हुए तेज रफ्तार में चल रही बसों के ऊपर स्टंट करते हुए देखे गए. मौके पर मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी सब देखती रही और बीजेपी समर्थक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आगे बढ़ गए. आपको बता दें कि नवंबर माह यातायात पखवाड़ा का चल रहा है.