नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी पड़े. वहीं बारिश और ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बता दें कि कोरोना प्रकोप के कारण गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन लागू है और लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. इसी बीच तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था.
वहीं रविवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और देर रात बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जोरदार बारिश से नोएडा का मौसम खुशनुमा हो गया है और शहरवासियों को गर्मी से राहत भी मिली.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश
बता दें कि 6 मई को भी नोएडा में तेज बारिश हुई थी और ओले भी पड़े थे, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन दो दिनों से लोग गर्मी के कारण परेशान थे. बताते चलें कि में नोएडा में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच आसमान से बरसी बूंद लोगों के लिए राहत लेकर आई है.