नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के औरंगपुर गांव से हुए छात्र यश नागर के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने गिरफ्तार घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस 14 फरवरी को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नजदीक पेट्रोल पंप से छात्र यश नागर को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमास को लगी गोली
बता दें कि रविवार और सोमवार की रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गोली लगने से इंतजार नामक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दूसरा आरोपी इंतजार का चचेरा भाई नदीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने एक बाइक और तमंचा बरामद किया है. दनकौर पुलिस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड वाहनों कि चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस जब जांच के लिए रोकना चाहा, तो बाइक को तेज गति से भगा कर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की. तो पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लागने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान इंतजार के रूप में हुई है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: पशु चोर गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़, 5 बदमाश घायल
एडिसनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना
पुलिस और बदमासो के साथ हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ से पता चला कि 13 फरवरी को औरंगपुर गांव निवासी संदीप नागर के 12 वर्षीय भतीजे यश नागर को इन दोनों बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण किया था.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, दो फरार
आरोपी इंतजार और नदीम चचेरे भाई हैं. कुछ समय पहले नदीम के पिता से दो लाख रुपये की ठगी हुई थी. ऐसे में परिवार को कर्ज लेना पड़ा था. कर्ज को चुकाने के लिए दोनों आरोपियों ने बच्चे के अपहरण की साजिश रची थी. परिजनों के दबाव और फंसने के डर से दोनों आरोपी बच्चे को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास छोड़ कर भाग गए थे. तभी से पुलिस बदमाशों को तलाश रही थी और अब जाकर मिले हैं.