नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने बीमा के पैसों के लालच में हत्या करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त मीनू पत्नी महावीर निवासी ग्राम हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को कनारसी पुलिया के पास से और अभियुक्त महावीर पुत्र धर्मपाल सिंह निवासीगण ग्राम हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, अशोक पुत्र रमेश सिंह और बिजन पुत्र इन्दर सिंह निवासीगण ग्राम मिर्जापुर थाना रबुपुरा गौतमबुद्धनगर को बिजली घर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 15 अप्रैल को झाझर रोड कस्बा दनकौर में वीरमती पत्नी स्व. वीर सिंह निवासी ग्राम चपरगढ़ हाल पता झाझर रोड दनकौर की उसकी बेटी मीनू पत्नी महावीर निवासी ग्राम हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ने अपने पति महावीर व अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर तकिया से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को घर की रसोई में पेट्रोल डालकर एलपीजी गैस का रेगुलेटर खुला छोडकर जला दिया था.
मृतका के पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है. जिसकी एलआईसी बीमा के 15 लाख रुपए मिले थे. कुछ दिनों में जमीन का 64 प्रतिशत मुआवजा भी मिलने वाला था. इसी रकम व प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए 15 अप्रैल को मृतक महिला की बेटी मीनू व दामाद महावीर ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : पत्नी और बेटे की हत्या का आराेपी आत्महत्या करने पहुंचा था यमुना ब्रिज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या को हादसे का रूप देने के लिए किचन में महिला को जला दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपियों की साजिश का पता लगा लिया. इसके बाद हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.