ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, गोल्फ एवेन्यू के 50 फ्लैट सील - नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट्स किया सील

नोएडा में अब बिल्डरों पर शिकंजा कसता जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण के आदेशों को गंभीरता से न लेने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई हो रही है. नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-75 में एम्स गोल्फ एवेन्यू-2 में स्थित बिल्डर के 50 फ्लैटों को सील कर दिया. यह फ्लैट अभी तक बिके नहीं थे और बिल्डर के ही पास थे.

noida update news
नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट किया सील
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : सुपरटेक बिल्डर के दिवालिया होने के बाद से अन्य बिल्डरों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में नोएडा सेक्टर-75 में एम्स गोल्फ एवेन्यू-2 स्थित बिल्डर के 50 फ्लैटों को सील कर दिया है. प्राधिकरण के नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने सर्तों को पूरा नहीं किया. इसके बाद प्राधिकरण ने बिना बिके 50 फ्लैटों को सील कर दिया है.

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने प्राधिकरण में बिल्डर के खिलाफ, गंगा वाटर सप्लाई न करने, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चालू न करने जैसे कई आरोप लगाए थे. इस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर को नोटिस भेज चेतावनी दी थी कि लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, लेकिन बिल्डर की तरफ से नोटिस को अनदेखा कर दिया गया. प्राधिकरण के नियोजन विभाग के नोटिस का जवाब न देने पर बिना बिके 100 फ्लैट सीज करने का प्राधिकरण ने आदेश दिया.

नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट किया सील

ये भी पढ़ें: नोएडा में क्राफ्ट मेले का आयोजन, तीन अप्रैल तक चलेगा मेला

प्राधिकरण के नियोजन विभाग का कहना है कि कई बार सोसायटी को नोटिस दिया गया था पर उनके द्वारा त्रुटियों को सही नहीं किया गया था. इसके चलते सील करने की कार्रवाई की गई है, जिस किसी की भी बिल्डर की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई प्राधिकरण की तरफ से की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : सुपरटेक बिल्डर के दिवालिया होने के बाद से अन्य बिल्डरों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में नोएडा सेक्टर-75 में एम्स गोल्फ एवेन्यू-2 स्थित बिल्डर के 50 फ्लैटों को सील कर दिया है. प्राधिकरण के नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने सर्तों को पूरा नहीं किया. इसके बाद प्राधिकरण ने बिना बिके 50 फ्लैटों को सील कर दिया है.

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने प्राधिकरण में बिल्डर के खिलाफ, गंगा वाटर सप्लाई न करने, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चालू न करने जैसे कई आरोप लगाए थे. इस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर को नोटिस भेज चेतावनी दी थी कि लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, लेकिन बिल्डर की तरफ से नोटिस को अनदेखा कर दिया गया. प्राधिकरण के नियोजन विभाग के नोटिस का जवाब न देने पर बिना बिके 100 फ्लैट सीज करने का प्राधिकरण ने आदेश दिया.

नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट किया सील

ये भी पढ़ें: नोएडा में क्राफ्ट मेले का आयोजन, तीन अप्रैल तक चलेगा मेला

प्राधिकरण के नियोजन विभाग का कहना है कि कई बार सोसायटी को नोटिस दिया गया था पर उनके द्वारा त्रुटियों को सही नहीं किया गया था. इसके चलते सील करने की कार्रवाई की गई है, जिस किसी की भी बिल्डर की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई प्राधिकरण की तरफ से की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.