नई दिल्ली: दिल्ली के एनसीआर इलाके ग्रेटर नोएडा में पहला इंजरी क्लीनिक खोला गया और यह सुविधा यथार्थ हॉस्पिटल में शुरू की गयी है. जिसका अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने फीता काट कर उद्घाटन किया है.
ग्रेटर नोएडा में खुला पहला इंजरी क्लीनक
बता दें कि खिलाड़ियों को अगर खेल के दौरान इंजरी हो जाती है तो उनको तत्काल डॉक्टर दर्द निवारक दवाई लगाकर उसे ठीक कर देते हैं, लेकिन अगर इंजरी बड़ी हो तो खिलाड़ियों को उस इंजरी से जुड़े डॉक्टर नहीं मिल पाते. जिसके लिए ग्रेटर नोएडा में अब पहला इंजरी क्लीनिक खोला गया है. ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में इंजरी क्लीनिक के नाम से शुरू हुए इस सुविधा के उद्घाटन का अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने किया. इस क्लीनिक के बारे में डॉ. अमित नाथ मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों के मसल्स की सुरक्षा करने के लिए पहले कोई क्लीनिक नहीं था और बताया कि इस क्लीनिक में स्पोर्ट्स इंजरी ऑर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट करने के लिए उनकी टीम मौजूद रहेगी.
इंजरी का इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर
खेल के मैदान में खिलाड़ियों को जब चोट लगती है तो डॉक्टर दर्द निवारक बाम या स्प्रे करके उनको तुरंत सही कर देते हैं. लेकिन अगर खिलाड़ियों के पैर या घुटने में बड़ी इंजरी होती है, तो खिलाड़ी आमतौर पर सर्जन के पास जाते हैं. लेकिन अब ऐसे खिलाड़ियों को किसी सर्जन के पास ना जाकर इंजरी स्पेशलिस्ट क्लीनिक पर ही जाने का मौका मिल पाएगा. और इस क्लिनिक्स के साथ स्पोर्ट्स सुमित्र के सभी लोग इन सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए उन्हें लंबा ट्रेवल करके दूसरे शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
डॉ. अमित नाथ मिश्रा और उनकी टीम मिलकर करती है सर्जरी
स्पोर्ट्स इंजरी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के निदेशक डॉ. अमित नाथ मिश्रा और उनकी टीम मिलकर सर्जरी का इलाज करती है .और यह इस प्रकार का सर्जरी क्लिनिक दिल्ली एनसीआर में पहला क्लीनिक है.