नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब विद्युत विभाग भी सक्रिय हो गया है. लॉकडाउन के कारण लोग ऑफ़लाइन डेस्क पर जाकर बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में बिजली विभाग ने लोगों से घर बैठे ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- पिछले 15 दिनों में औसतन 310 की गई जान, मई में ही अब तक करीब 5 हजार मौतें
बिजली विभाग की अपील, ऑनलाइन करें बिल का भुगतान
विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बना के लोगो को बिल जमा करने के प्रोसेस का पोस्टर जारी कर बिल जमा करने के प्रक्रिया को समझाया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो घरों से न निकलें और बिजली बिल का पेमेंट ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ही करें. इसके लिए बिजली विभाग की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं. उसके बाद ऑनलाइन पैमेंट पर क्लिक करें और फिर अपने बिल पर दिए नम्बर से डायरेक्ट भुगतान करें.
इसके लिए आपको वेबसाइट पर किसी तरह के लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. पेमेंट मोड पर क्लिक के बाद अगर आप ग्रामीण उपभोक्ता हैं तो रूलर पेमेंट पर क्लिक करें और यदि आप शहर के उपभोक्ता हैं तो अर्बन बिल पेमेंट में क्लिक करें.
रूलर पेमेंट में क्लिक करने के बाद निर्धारित कॉलम में एकाउंट नम्बर डाल के इमेज वेरिफिकेशन कोड लिखें उसके बाद सबमिट कर दें. अर्बन पेमेंट मोड पर क्लिक करने के बाद निर्धारित कॉलम में एकाउंट नम्बर डालने के बाद व्यू पर क्लिक कर के पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ...तो 3 दिन में बंद हो जाएंगे 18+ के वैक्सीनेशन सेंटर, सिसोदिया ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 42 कर्मचारी
विद्युत विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि सुरक्षा मानकों के साथ बिलिंग के लिए कैश काउंटर भी खुला हुआ है. मीटर रीडिंग और बिल भी समय पर दिया जा रहा है, लेकिन हम उपभोक्ताओं से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ही पेमेंट करें और घरों से कम बाहर निकलें ताकि सुरक्षित रह सकें.
आपको बता दें कि बिजली विभाग के अब तक लगभग 42 कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, जिस कारण विभाग ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट की अपील कर रहा है.