ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में दोहरे हत्या कांड के मुख्य गवाह को गोलियों से भूना - ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर

ग्रेटर नोएडा में दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने विनायक एनक्लेव के पास गोलियों से भून दिया. उसे गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची ग्रेटर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.



ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर में 11 फरवरी 21 को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जो इलाज के दौरान ठीक हो गया. घायल व्यक्ति प्रेम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र खजान सिंह दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. जो आज देर शाम अपने खेत से अपने गांव गिरधरपुर जा रहे थे इसी बीच विनायक एनक्लेव के पास अज्ञात बाइक सवार आए और गोलियों से भून कर मौके से फरार हो गए.

गोलियों से घायल प्रेम सिंह को घर वालों द्वारा गाजियाबाद के महिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रेटर नोएडा में उच्च अधिकारियों को लगी आनन-फानन में उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू करने की बात कही. वहीं गाजियाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इस मामले में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है कि इस मामले में चार टीमें बनाई गई हैं. जो तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई हैं. गिरधरपुर हत्याकांड में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है और सभी आरोपी अभी भी जेल में है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को तलाश कर ली जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने विनायक एनक्लेव के पास गोलियों से भून दिया. उसे गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची ग्रेटर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.



ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर में 11 फरवरी 21 को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जो इलाज के दौरान ठीक हो गया. घायल व्यक्ति प्रेम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र खजान सिंह दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. जो आज देर शाम अपने खेत से अपने गांव गिरधरपुर जा रहे थे इसी बीच विनायक एनक्लेव के पास अज्ञात बाइक सवार आए और गोलियों से भून कर मौके से फरार हो गए.

गोलियों से घायल प्रेम सिंह को घर वालों द्वारा गाजियाबाद के महिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रेटर नोएडा में उच्च अधिकारियों को लगी आनन-फानन में उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू करने की बात कही. वहीं गाजियाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इस मामले में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है कि इस मामले में चार टीमें बनाई गई हैं. जो तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई हैं. गिरधरपुर हत्याकांड में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है और सभी आरोपी अभी भी जेल में है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को तलाश कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.