नई दिल्ली/नोएडाः गाजीपुर की जिलाधिकारी का फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर उस पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट (Fake Twitter handle made of Ghazipur DM) किया गया है. इस संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 24 पर अज्ञात साइबर अपराध करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बता दें, इससे पहले नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में एक आईपीएस अधिकारी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया था.
आइपीएस मंजिल सैनी ने नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल अकाउंट बनाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि साइबर अपराधियों ने गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बना दिया और उस पर अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी है. फोटो में महिला पत्रकार और साधु संत नजर आ रहे हैं. एक महिला पत्रकार ने इस मामले में सेक्टर-24 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला पत्रकार ने बताया कि डीके खान नामक यूजर ने ट्विटर हैंडल से 16 सितंबर को एक अश्लील फोटो शेयर की. इसी हैंडल से कई बार साधु-संतों और पत्रकारों के लिए विवादित ट्वीट किए जा चुके हैं. अब आरोपित ने गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया.
ये भी पढ़ेंः IPS ऑफिसर तनु श्री के नाम से फेक ट्विटर हैंडल चलाने वाला गिरफ्तार
फर्जी ट्विटर हैंडल मामले में मामले में गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 23 सितंबर को जनसुनवाई के दौरान मेरे संज्ञान में लाया गया कि एक फर्जी ट्विटर अकाउंट पूर्व में डीएम आर्यका अखौरी और वर्तमान में फैन ऑफ आर्यका अखौरी के नाम से संचालित किया जा रहा है. इस ट्विटर हैंडल से भ्रामक सूचनाएं संचालित की जा रही हैं. डीएम ने कहा कि एक अधिकारिक ट्विटर हैंडल डीएम गाजीपुर का है. इसके अलावा अन्य कोई भी ट्विटर हैंडल संचालित नहीं है. जिसके द्वारा यह ट्विटर हैंडल बनाया गया है, उसके खिलाफ साइबर सेल को शिकायत दी गई है. मामले की जांच जारी है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.