नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: फर्जी ई-चालान की वेबसाइट बनाकर लोगों से चालान के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गो डैडी वेबसाइट के माध्यम से सरकारी वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बनाई थी. जिससे वह लोगों को ई-चालान का मैसेज भेज कर धोखाधड़ी करने का काम कर रहा था. आरोपी को साइबर क्राइम सेल ने सेक्टर 39 के गिरफ्तार किया है. इसके जरिए इंश्योरेंस धारकों का डाटा का प्रयोग करके अपलोड किया गया और ऑनलाइन बल्क एसएमएस के माध्यम से चालान के फर्जी एसएमएस भेजे गए थे.
सरकारी फर्जी वेबसाइट बनाई
साइबर क्राइम सेल गौतमबुद्ध नगर ने फर्जी चालान की वेबसाइट बनाकर लोगों से चालान के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक अभियुक्त रजत कुच्छल पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी बी 83 सेक्टर 40 को गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध थाना नॉलेज पार्क पर धारा 420 व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी ने गो डैडी पर एक फर्जी डोमैन echallanparivahan.in बनाया और फर्जी वेबसाइट पर सरकारी ओरिजनल साइट echallanparivahan.in की नकल कर गाड़ी इश्योरेंस धारकों का डाटा का प्रयोग करके अपलोड किया. वहीं ऑनलाइन बल्क एसएमएस के माध्यम से चालान के फर्जी एसएमएस भेजे गए. जिनमें फर्जी वेबसाइट का लिंक था, जिस पर भोले-भाले लोगों ने अपना चालान समझकर पैसा जमा कर दिए.
पुलिस का कहना
सरकारी वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम करने वाले गिरफ्तार युवक के संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. इसने अब तक कितने लोगों को ठगा गया है और कितने रुपये का चूना लगाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.