नई दिल्ली/नोएडा: बंद कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग का नोएडा की थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गैंग नोएडा सेक्टर-8 की एक बंद कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. जो कि कोर्ट के आदेश के बाद सील पड़ी थी. इसी दौरान मौके पर सेक्टर 8 से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया.
चोरों ने किया इन सामानों पर हाथ साफ
सील कंपनी में घुसकर चोरों ने बैटरी, पंखे, सीपीयू, स्पीकर, एल्युमिनियम के तार सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया और मौके पर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों की पहचान
चोरी के मामले में पुलिस ने सेक्टर 8 निवासी महबूब मालिक, नरेश और राजू को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है. तीनों शातिर चोरों से पुलिस ने 24 बैटरी, 3 पंखे, दो सीपीयू, दो स्पीकर, एक रिम और एक बंडल एल्युमिनियम तार बरामद किया है.
जांच में जुटी पुलिस
पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के बारे में पुलिस का कहना है कि तीनों ही बंद कंपनियों को अपना निशाना बनाते हैं. इनके जरिए पहले भी कई चोरी की वारदातें की गई हैं. अब बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही हैं.