ETV Bharat / city

नोएडा: पंचायत चुनाव पर CP और DM की बैठक, सख्त निर्देश जारी

नोएडा के सेक्टर-108 पुलिस कार्यालय में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाने के लिए बैठक हुई. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों को आगामी पंचायत चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

CP and DM hold meeting regarding Panchayat elections
पंचायत चुनाव को लेकर CP और DM ने की बैठक
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडा के सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • सभी चुनाव वाले गांवों में पड़ने वाले चुनाव केंद्र/बूथों का भ्रमण किया जाए. यदि कोई समस्या है तो उससे संबंधित अधिकारी को तुरंत अवगत कराया जाए.
  • संवेदनशील बूथों का अलग से निरीक्षण हो. यदि उम्मीदवारों में किसी प्रकार की कोई रंजिश है तो आपस में सहमति से उसका निस्तारण कराया जाए.
  • विगत वर्षों में चुनावों में जिन ग्राम निवासियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुए हैं, उनको चिन्हित कर उनको भारी से भारी मुचलकों से पाबंद किया जाए.
  • चुनावों से पूर्व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों एवं सभी संदिग्ध व्यक्तियों के शस्त्र संबंधित थानों पर जमा करा लिए जाएं.
  • चुनावों को प्रभावित करने की दृष्टि से अवैध शराब की बिक्री पर कड़ा रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया जाए और बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
  • सभी शस्त्र विक्रेताओं की दुकानें का निरीक्षण किया जाए और उनके रजिस्टरों की भी जांच की जाए.
  • सभी संदिग्ध/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
  • सभी लंबित पड़े गैर जमानती वारंट का शीघ्र निस्तारण किया जाए.
  • ऐसे गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए, जहां पर माफिया गैंग लीडर या उनके गैंग के किसी सदस्य का निवास स्थान हो या उनके परिवार का कोई सदस्य या समर्थक चुनाव लड़ रहा हो.
  • संपत्ति/भूमि संबंधी सभी विवादों का अति शीघ्र निस्तारण कर लिया जाए ताकि आगामी चुनावों में किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग न हो पाए.
  • सभी जिला बदर अपराधियों को चेक किए जाए.
  • यदि कोई शरारती तत्व असलहे का प्रयोग करता है, तो उसका लाइसेंस रद्द करते हुए जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए.
  • सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अति शीघ्र सुनिश्चित की जाए.
  • यदि कोई केंद्र/बूथ किसी संवेदनशील/विवादित स्थान पर बना है तो उसके नवीनीकरण के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जाए.
  • सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान वोटर लिस्ट में होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना सुनिश्चित करेंगे.
  • सभी वोटर लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय पर भेज दी जाए ताकि समय से वोटर लिस्ट संशोधित की जा सके.
  • यदि सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित कोई गलत/फेक न्यूज वायरल होती है तो संबंधित अधिकारी समय से उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए खंडन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए.

मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीर्पणा गांगुली, गौतमबुद्ध नगर के सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीसीपी अभिसूचना व सभी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी एडीएम एफ/आर बंदिता श्रीवास्तव, एडीएम (प्रशासन) दिवाकर सिंह सहित सभी संबंधित आलाधिकारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडा के सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • सभी चुनाव वाले गांवों में पड़ने वाले चुनाव केंद्र/बूथों का भ्रमण किया जाए. यदि कोई समस्या है तो उससे संबंधित अधिकारी को तुरंत अवगत कराया जाए.
  • संवेदनशील बूथों का अलग से निरीक्षण हो. यदि उम्मीदवारों में किसी प्रकार की कोई रंजिश है तो आपस में सहमति से उसका निस्तारण कराया जाए.
  • विगत वर्षों में चुनावों में जिन ग्राम निवासियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुए हैं, उनको चिन्हित कर उनको भारी से भारी मुचलकों से पाबंद किया जाए.
  • चुनावों से पूर्व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों एवं सभी संदिग्ध व्यक्तियों के शस्त्र संबंधित थानों पर जमा करा लिए जाएं.
  • चुनावों को प्रभावित करने की दृष्टि से अवैध शराब की बिक्री पर कड़ा रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया जाए और बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
  • सभी शस्त्र विक्रेताओं की दुकानें का निरीक्षण किया जाए और उनके रजिस्टरों की भी जांच की जाए.
  • सभी संदिग्ध/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
  • सभी लंबित पड़े गैर जमानती वारंट का शीघ्र निस्तारण किया जाए.
  • ऐसे गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए, जहां पर माफिया गैंग लीडर या उनके गैंग के किसी सदस्य का निवास स्थान हो या उनके परिवार का कोई सदस्य या समर्थक चुनाव लड़ रहा हो.
  • संपत्ति/भूमि संबंधी सभी विवादों का अति शीघ्र निस्तारण कर लिया जाए ताकि आगामी चुनावों में किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग न हो पाए.
  • सभी जिला बदर अपराधियों को चेक किए जाए.
  • यदि कोई शरारती तत्व असलहे का प्रयोग करता है, तो उसका लाइसेंस रद्द करते हुए जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए.
  • सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अति शीघ्र सुनिश्चित की जाए.
  • यदि कोई केंद्र/बूथ किसी संवेदनशील/विवादित स्थान पर बना है तो उसके नवीनीकरण के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जाए.
  • सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान वोटर लिस्ट में होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना सुनिश्चित करेंगे.
  • सभी वोटर लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय पर भेज दी जाए ताकि समय से वोटर लिस्ट संशोधित की जा सके.
  • यदि सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित कोई गलत/फेक न्यूज वायरल होती है तो संबंधित अधिकारी समय से उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए खंडन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए.

मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीर्पणा गांगुली, गौतमबुद्ध नगर के सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीसीपी अभिसूचना व सभी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी एडीएम एफ/आर बंदिता श्रीवास्तव, एडीएम (प्रशासन) दिवाकर सिंह सहित सभी संबंधित आलाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.