नई दिल्ली/नोएडाः जिले में कोरोना महामारी के संबंध में प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 718 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं, 937 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 76 सौ से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक 50 हजार से अधिक लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली
718 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
जिले में 24 घंटे के अंदर 718 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. अब तक जिले में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 58,620 पहुंच गई है. 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 937 रही. अब तक कुल 50,626 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 10 रहा. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 371 पहुंच गई है. विभिन्न अस्पतालों में 7,629 लोग इलाज करा रहे हैं.
जिले के कोविड-19 नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण सिंह का कहना है कि पुलिस कमिश्नर, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.