नई दिल्ली/गुरुग्राम : गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत के गिरने (Gurugram Building Collapse) की खबर है. बताया जा रहा है कि मलबे में 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं. ये हादसा फरुखनगर के खावसपुर इलाके में हुआ है. फिलहाल जिला प्रशासन की तमाम टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. बिल्डिंग के गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है. ये हादसा शाम साढ़े 7 बजे के आसपास हुआ है.
डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है, बचाव अभियान चल रहा है. गांव खावसपुर में कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में ये तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई है, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत गिरने से 4 से 5 लोगों के दबे होने की आशंका है. एक व्यक्ति को जिंदा निकाला भी गया है.
वहीं गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि इस घटना का पता चलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है. एंबुलेंस और डॉक्टर मौके पर हैं. राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, ITO और AIIMS इलाके में गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित
डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है, बचाव अभियान चल रहा है.