नई दिल्ली/नूंह: शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एसीएस एसएन राय ने नगर पालिका पुन्हाना के तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं. नगर पालिका के तीन बड़े अधिकारियों के सस्पेंड होने के बाद शहर की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.
बता दें कि नगर पालिका के वाइस चेयरमैन बलराज सिंगला सहित अन्य पार्षदों ने 2017 में चेयरपर्सन रुबीना के अलावा नगर पालिका सचिव सुनील रंगा, एमई डालचंद शर्मा और जीतराम जेई पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि शहर में बनाई जा रही है यूपी कैनाल के लिए यूपी सरकार से अनुमति नहीं ली गई है. इसकी शिकायत बलराज सिंगला की ओर से शहरी स्थानीय निकाय विभाग से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज पार्षदों ने लोकायुक्त हरियाणा के दरबार में शिकायत की थी.
शिकायतकर्ता पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका चेयरपर्सन और नपा अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से बिना अनुमति के ये कार्य करवाया, जबकि इसके लिए किसी सीनियर अधिकारी की अनुमति लेना जरूरी था. पार्षदों का आरोप है कि लाखों रुपये की जिस धनराशि को शहर के विकास के लिए खर्च किया जाना था, वो राशि नियम कानून को ताक पर रखकर गलत जगह पर लगाई गई.
वाइस चेयरमैन बलराज सिंगला ने कहा कि अभी तीन अधिकारी सस्पेंड हुए हैं. इसके अलावा चेयरपर्सन की कुर्सी को लेकर फैसला सरकार को करना है. उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि चेयरपर्सन रुबीना की कुर्सी भी जल्द ही चली जाएगी. बता दें कि पूर्व विधायक रहीसा खान के कार्यालय में इस कैनाल पर निर्माण शुरू किया गया था. उनका आवास भी इसी कैनाल से लगता हुआ है.