नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में एक अक्टूबर से फसल की सरकारी खरीद शुरू किए जाने का ऐलान तो जरूर कर दिया गया है, लेकिन मार्केट कमेटी द्वारा अभी तक गांवों के रोस्टर जारी नहीं किए गए हैं. जिससे किसानों को फसल बेचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
इस विषय को लेकर जब हमारी टीम ने मार्केट कमेटी के सचिव से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी विभागीय उच्च अधिकारियों की तरफ से उन्हें किसान आईडी नहीं भेजी गई है. जैसे ही किसान आईडी आ जाएगी रोस्टर बना दिए जाएंगे, लेकिन सरकारी खरीद में मात्र तीन दिन का समय बाकी बचा है और किसान फसल बेचने के लिए सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे हैं.
सोहना मार्केट कमेटी के सचिव नरेश यादव ने बताया कि मार्केट कमेटी किसानों की फसल खरीद के लिए बिल्कुल तैयार है. उन्होंने बताया कि अबकी बार किसानों की समस्या को धयान में रखते हुए अनाज मंडी में साढ़े 13 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाइट लगवाई गई हैं, ताकि किसानों को फसल बेचने में अगर देरी भी हो जाए तो किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
साथ ही किसानों के बैठने के लिए शामियाना लगाया जाएगा. जिसमें बैठने के लिए कुर्सियां भी डाली जाएंगी, इतना ही नहीं, पीने के पानी के लिए तीन वाटर कूलर भी लगवाए गए हैं. अगर फिर भी पेयजल की कमी पड़ती है तो पानी के टैंकर मंगवाए जाएंगे. वहीं टॉयलेट और मंडी की साफ सफाई कराई जा रही है. जिससे किसानों को कोई समस्या ना हो.