ETV Bharat / city

गुरुग्राम में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, लाखों की निकोटीन बरामद - Delhi

गुरुग्राम में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने एक दुकान से भारी मात्रा में निकोटीन को बरामद किया.

गुरुग्राम में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, लाखों की निकोटीन बरामद
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने एक दुकान से भारी मात्रा में निकोटीन और इल्कट्रोनिक उपकरण बरामद किए. जिसमें वैप के रुप में निकोटीन परोसा जाता था. इसकी मार्केट में कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

लाखों की निकोटीन बरामद

इसके अलावा जो वैप यहां से बरामद हुए वो मेड इन यूएसए हैं और इसकी बिक्री भी यूएसए में ही कि जा सकती है लेकिन देश में इसे बेचना पूरी तरह से अवैध है.

सील किया निकोटिन

ड्रग्स कंट्रोलर अमनदीप चौहान ने बताया कि गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम का सबसे हाईप्रोफाइल एरिया है और सबसे ज्यादा होटल और कॉर्पोरेट ऑफिस भी इसी रोड पर है. उन्होंने बताया कि यही कारण है कि इस वैप की बिक्री भी इस रोड पर काफी ज्यादा है.

अमनदीप चौहान ने बताया कि हैलो वैप नाम की इस दूकान का कोई भी ड्रग्स विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया. फिलहाल विभाग की तरफ से सभी उपकरण और निकोटिन को लिक्यूविड को सील कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले में विभाग की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी गई है.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने एक दुकान से भारी मात्रा में निकोटीन और इल्कट्रोनिक उपकरण बरामद किए. जिसमें वैप के रुप में निकोटीन परोसा जाता था. इसकी मार्केट में कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

लाखों की निकोटीन बरामद

इसके अलावा जो वैप यहां से बरामद हुए वो मेड इन यूएसए हैं और इसकी बिक्री भी यूएसए में ही कि जा सकती है लेकिन देश में इसे बेचना पूरी तरह से अवैध है.

सील किया निकोटिन

ड्रग्स कंट्रोलर अमनदीप चौहान ने बताया कि गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम का सबसे हाईप्रोफाइल एरिया है और सबसे ज्यादा होटल और कॉर्पोरेट ऑफिस भी इसी रोड पर है. उन्होंने बताया कि यही कारण है कि इस वैप की बिक्री भी इस रोड पर काफी ज्यादा है.

अमनदीप चौहान ने बताया कि हैलो वैप नाम की इस दूकान का कोई भी ड्रग्स विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया. फिलहाल विभाग की तरफ से सभी उपकरण और निकोटिन को लिक्यूविड को सील कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले में विभाग की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी गई है.

Intro:गुरूग्राम में ड्रग्स विभाग की रैड
निकोटीन भारी मात्रा में बरामद
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर की रैड
निकोटीन लिक्यूविड में किया जा रहा था सेल
वैप में किया जा रहा था निकोटिन का प्रयोग
भारत में अवैध रुप से बेचा जा रहा था वैप
मैड इन यूएसए थे सभी उपकरण औऱ वैप
हरियाणा में निकोटिन पूरी तरह से है प्रतिबंधित

हरियाणा में सीएम नशे पर नकेल कसने के लिए जहां सख्त है तो वही ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी एक्शन में आ गया है....गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर विभाग के अधिकारियों ने रै़ड कि और मौके से निकोटिन भारी मात्रा में बरामद किया....इस निकोटिन को वैप के रुप में बेचा जा रहा था...जो हरियाणा में पूरी तरह से प्रतिबंधित है......
Body:
गुरूग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर लगातार ड्रग्स कंट्रोल विभाग को शिकायत मिल रही थी कि एक दूकान पर वैप के नाम निकोटिन बेचा जा रहा है इसी शिकायत के बाद ड्रग्स कंट्रोल विभाग की तरफ से इस दूकान पर रैड की गई जिसमें भारी मात्रा में निकोटिन और इल्कट्रोनिक उपकरण बरामद किया जिसमें वैप के रुप में निकोटिन परोसा जाता था....इसकी मार्केट में किमत करीब 2 लाख रुपए है....यही नहीं जो वैप यहां से बरामद हुए वो मैड इन यूएसए है....और इसकी बिक्री भी यूएसए में ही कि जा सकती है....जबकि भारत में इसे लाकर यहां बेचा जा रहा था....जो पूरी तरह से अवैध है....वही हरियाणा सरकार ने पहले कही निकोटिन को पूरी तरह से प्रदेश में प्रतिबंधिक किया हुआ है....

बाइट, अमनदीप चौहान, ड्रग्स कंट्रोलर गुरुग्रामConclusion:गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम का सबसे हाईप्रोफाइल एरिया है....और सबसे ज्यादा होटल और कॉर्पोरेट ऑफिस भी इसी रोड पर है...और यही कारण है कि इस वैप की बिक्री भी इस रोड पर काफी अच्छी खासी है....इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस दूकान को यहां खोला गया था....हैलो वैप नाम की इस दूकान का कोई भी ड्रग्स विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया....फिलहाल विभाग की तरफ से सभी उपकरण और निकोटिन को लिक्यूविड को सील कर दिया है....वही इस पूरे मामले में विभाग की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी गई है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.