नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिला पुलिस ने पिकअप में भरकर गुरुग्राम में सप्लाई के लिए लाई जा रही विदेशी शराब के जखीरे को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़ गए शराब की मार्केट में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. हालांकि पिकअप चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर भागने में कामयाब हो गया है.
पुलिस ने पिकअप के मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गुरुग्राम क्राइम टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर इस विदेशी शराब के जखीरे को बरामद किया है. विदेशी शराब की ये खेप अवैध दिल्ली से गुरुग्राम के लिए अवैध रूप से लाई जा रही थी.
पुलिस प्रवक्ता प्रितपाल सिंह ने बताया कि इस शराब को दिल्ली से भर कर तस्करी के लिए गुरुग्राम लाया जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करके जैसे ही गाड़ी को रुकने का इशारा किया. वैसे ही चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से गाड़ी को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर लगभग पचास लाख रुपये की विदेशी शराब की 61 पेटियां बरामद हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पिकअप के मालिक के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.