नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क तैयार किया है. इन छात्रों का ये दावा है कि ये मास्क एन-95 मास्क से भी ज्यादा बेहतर है. उन्होंने दावा किया कि ये मास्क 98% तक कण को रोकने की क्षमता रखता है. इसकी एक और खासियत ये है कि इस मास्क को दोबारा धो कर इस्तेमाल किया जा सकता है.
एन-95 मास्क से बेहद बेहतर है ये मास्क
रविवार को दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्रों ने अपने स्टार्टअप के तहत इस मास्क को गुरुग्राम के कैनाल रेस्ट हाउस में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का बांटा. पूर्व छात्रों ने बताया कि ये मास्क एन-95 मास्क से बेहद बेहतर है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. अभी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बनी है. ऐसे में सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही इस वैश्विक महामारी से आपको बचा सकता है. इसी बीच दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्रों की ये कोशिश सराहनीय है.
गुरुग्राम कोरोना अपडेट
हरियाणा का साइबर हब गुरुग्राम कोरोना वायरस से जूझ रहा है. दिल्ली से सटे होने के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में कोरोना वायरस के कुल मामले 5 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में कोरोना के कारण 83 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब गुरुग्राम जिले में 1328 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.