ETV Bharat / city

गुरुग्रामः प्रदेश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू - gurugram

इस बार 31 कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें डिप्लोमा समेत पीजी कोर्स भी शामिल हैं. डिप्लोमा के साथ डी वॉक, बी वॉक, पीजी डिप्लोमा और एम वॉक ये पांच कैटेगरी में कोर्स रखे गए हैं. जिसमें कुल 31 कोर्स हैं.

स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:45 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गए हैं. एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें करीब 31 कोर्स शुरू किए गए हैं. वहीं कुछ कोर्स की अंतिम तारीख11 जून है.

स्किल डेवलपमेंट पर किया जाता है काम
हालांकि, यूनिवर्सिटी पलवल के दुधौला में बन रही है, लेकिन निर्माणाधीन होने के कारण इसे गुरुग्राम से चलाया जा रहा है. ये हरियाणा की एकमात्र यूनिवर्सिटी है, जिसमें स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाता है. बता दें कि यहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी उपलब्ध कराई जाती है. पिछले साल काफी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें एडमिशन लिया था.

स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू

कई क्षेत्रों में दी जाती नौकरी
बता दें कि इस बार 31 कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें डिप्लोमा समेत पीजी कोर्स भी हैं. डिप्लोमा के साथ डी वॉक, बी वॉक, पीजी डिप्लोमा और एम वॉक ये पांच कैटेगरी में कोर्स रखे गए हैं, जिसमें कुल 31 कोर्स हैं. सभी कोर्स के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. वहीं अभी तक सभी कोर्स में करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू


पीजी कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है और इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से साफ किया गया है कि कुछ कोर्स के लिए जून में भी आवेदन खोले जायेंगे. इस यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कंपनी में भी नौकरी दी जाती है. बैंकिंग, कॉर्पोरेट, लैंग्वेज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग समेत कई क्षेत्रों में काम दिया जाता है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गए हैं. एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें करीब 31 कोर्स शुरू किए गए हैं. वहीं कुछ कोर्स की अंतिम तारीख11 जून है.

स्किल डेवलपमेंट पर किया जाता है काम
हालांकि, यूनिवर्सिटी पलवल के दुधौला में बन रही है, लेकिन निर्माणाधीन होने के कारण इसे गुरुग्राम से चलाया जा रहा है. ये हरियाणा की एकमात्र यूनिवर्सिटी है, जिसमें स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाता है. बता दें कि यहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी उपलब्ध कराई जाती है. पिछले साल काफी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें एडमिशन लिया था.

स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू

कई क्षेत्रों में दी जाती नौकरी
बता दें कि इस बार 31 कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें डिप्लोमा समेत पीजी कोर्स भी हैं. डिप्लोमा के साथ डी वॉक, बी वॉक, पीजी डिप्लोमा और एम वॉक ये पांच कैटेगरी में कोर्स रखे गए हैं, जिसमें कुल 31 कोर्स हैं. सभी कोर्स के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. वहीं अभी तक सभी कोर्स में करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू


पीजी कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है और इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से साफ किया गया है कि कुछ कोर्स के लिए जून में भी आवेदन खोले जायेंगे. इस यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कंपनी में भी नौकरी दी जाती है. बैंकिंग, कॉर्पोरेट, लैंग्वेज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग समेत कई क्षेत्रों में काम दिया जाता है.

Download link 


0206_GGN_Addmission_University_1.wmv

12.2 MB

0206_GGN_Addmission_University_2.mp4

2.97 MB

0206_GGN_Addmission_University_3.mp4

5.17 MB

0206_GGN_Addmission_University_4.mp4

2.83 MB

0206_GGN_Addmission_University_Byte Raj nehru_1.wmv

47.7 MB


विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू 

हरियाणा सरकार पहली स्कील यूनिवर्सिटी 

31 कोर्स किए शुरू, आवेदन प्रक्रिया हुई तेज 

सेक्टर-44 में है यूनिवर्सिटी 

कुछ कोर्स की 11 जून अंतिम तारीख 


एंकर 

हरियाणा की पहली स्कील डेवल्पमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गए है.....एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे है....जिसमें करीब 31 कोर्स शुरू किए गए है....वही कुछ कोर्स की अंतिम तारीख 11 जून है.......


वीओ-1

गुरुग्राम स्थित विश्वकर्मा स्कील यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए है....इसके लिए अस्थाई तौर पर गुरूग्राम सेक्टर-44 में स्थित इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे है....हालांकि यूनिवर्सिटी पलवल के दूधधौला में बन रही है....लेकिन निर्माणधीन होने के कारण इसे गुरूग्राम से चलाया जा रहा है......ये हरियाणा की एकमात्र यूनिवर्सिटी ऐसी है जिसमें स्कील डेवल्पमेंट पर काम किया जाता है....विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ नौकरी भी उपलब्ध कराई जाती है....जिससे पिछले साल काफी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें एडमिशन लिया और एक अच्छा मुकाम भी हासिल किया.....


बाइट, राज नेहरू, कुलपति, विश्कर्मा स्कील यूनिवर्सिटी 


वीओ-2

इस बार 31 कोर्स को शुरू किया गया है....जिसमें डिप्लोमा समेत पीजी कोर्स भी है.....डिप्लोमा के साथ डी वॉक, बी वॉक, पीजी डिप्लोमा और एम वॉक ये पांच केटागिरी में कोर्स रखे है....जिसमें कुल 31 कोर्स है......सभी कोर्स के लिए आवेदन जारी किए हुए है....वही अभी तक सभी कोर्स में करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किए है....इसके अलावा पीजी कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है....और इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से साफ किया गया है कि कुछ कोर्स के लिए जून में भी आवेदन खोले जायेंगे....वही एडमिशन का ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म है....इस यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ कंपनी में भी नौकरी दी जाती है....बैंकिंग, कॉर्पोरेट, लैंग्वेज, मैकनिकल, इंजीनरिंग समेत कई क्षेत्रों में काम दिया जाता है....जिससे उन्हे एक अच्छे अनुभव के साथ साथ बेहतर काम करने का महौल भी मिलता है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.