नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कैब चालक ने ऑनलाइन कंपनी से जहर मंगाकर जान दे दी. मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है, जहां के रहने वाले अब्दुल वाहिद का शव शानिकर की सुबह उन्हीं की कैब में से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पता चला कि कैब में बैठने के बाद अब्दुल वाहिद ने शुक्रवार देर रात सल्फास की गोलियां खा ली थीं.
पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल शुरू की तो यह भी पता चला है कि एक नामी ऑनलाइन कंपनी से सल्फास की गोलियां मंगवाई गई थी. अब्दुल वाहिद शादीशुदा था और कैब चला कर अपने परिवार का गुजारा करता था. उसकी पत्नी भी गर्भवती हैं. पूरे परिवार में घटना के बाद गम का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: पुलिस ने कॉफी शॉप मालिक और नौकर को पीटा, वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर वाहनों की चोरी, दो गिरफ्तार
वहीं, अब्दुल वाहिद की मौत की खबर सुनकर उनके मामा जब उनके घर पहुंच रहे थे, तो उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इससे परिवार दोगुने गम में है. जानकारी में पता चला है कि सल्फास की गोलियां ऑनलाइन मिलती हैं, जो गेहूं में रखी जाती हैं, जिससे गेहूं में कीड़े नहीं आते हैं. जाहिर है इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.