नई दिल्ली/ गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर लोकसभा सीट शामिल है.
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह दोबारा बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे है. जनरल वीके सिंह ने अपना वोट डालने से पहले मंदिर जा कर पूजा अर्चना की. जिसके बाद अपने मत का प्रयोग किया. वीके सिंह ने कहा कि वो पूरी तरह से आश्वाशित है कि जीत उनकी ही होगी और केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की जीत होगी. पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.
गाजियाबाद में खराब हुई ईवीएम
गाजियाबाद में वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम में खराबी की घटना भी सामने आई है. गाजियाबाद के धौलाना के बूथ नंबर 399, 395 लोनी के बूथ नंबर 273 की ईवीएम बदली गई है. साहिबाबाद के 474,105, 1018 बूथ में भी ईवीएम में तकनीकि समस्या के बाद ठीक कर दी गई है. इतना ही नहीं गाजियाबाद के सूर्य भारतीय स्कूल बूथ की संख्या नंबर 151 पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. जिसके बाद वोट डालने आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
2014 में जीती थी धमाकेदार जीत
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी लहर में जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,58,482 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के राज बब्बर को 5,67,260 मतों के भारी अंतर से हराया था, जो देश में बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.