नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर 31 मई की रात जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. इस मामले में एसएसपी ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाी करते हुए सिहानी गेट थाने के इंस्पेक्टर सौरभ विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही इस मामले में अब तक तीन पुलिसकर्मियों निलंबित हो चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक 31 मई की रात एक नाबालिग युवती ने जहर खा लिया था, जिले इलाज के लिए गणेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि थाना सिहानी गेट को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भी लापरवाही की गई. एक मई को थाने में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी, लेकिन उस पर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया. पुलिस अधिकारियों ने मामले में सिहानी गेट पुलिस की लापरवाही पाई और तत्काल प्रभाव से दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही आगे की जांच की गई तो थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह की लापरवाही भी सामने आई, जिसपर एसएसपी ने विभागीय जांच के आदेश के देते हुए निलंबित कर दिया है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला यह था कि एक नाबालिग युवती का एक युवक पीछा करता था और छेड़छाड़ करता था, जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार को भी बताया था. पीड़ित नाबालिग युवती ने इसी कारण से स्कूल जाना भी बंद कर दिया था. वह काफी डरी हुई रहने लगी थी. लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके चलते युवती को जहर खाने पर मजबूर होना पड़ा. जब युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया, उसके बाद पुलिस के पास तहरीर आई. मगर पुलिस ने मामले पर फिर भी ध्यान नहीं दिया. इससे पुलिस की संवेदनहीनता जाहिर होती है. अभी कुल तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित किया जा चुका है और जांच चल रही है. इस मामले में अगर अन्य पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित मानी जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप