नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक-3 होते ही बदमाशों के हौसले पहले से ज्यादा बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला साहिबाबाद इलाके का है. जहां चोरों ने महज 100 रुपये के लिए घर का ताला तोड़ दिया. इतना ही नहीं साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात तीन जगह चोरी की वारदात सामने आई है.
इस तरह हुई तीन वारदात
पहली वारदात रेलवे रोड पर शराब की दुकान में हुई. जहां से हजारों रुपये की शराब और नगदी चोरी कर चोर उड़ा ले गए. दुकान में घुसने के लिए चोरों ने शटर का ताला तोड़ा. यही नहीं दूसरी वारदात साहिबाबाद थाने के ठीक पास वाली शराब की दुकान पर हुई. यहां शराब की दुकान में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि यहां से वो शराब की बोतले नहीं ले जा पाए. तीसरी चोरी इसी दुकान के पीछे कैंटीन में हुई. कैंटीन का ताला तोड़कर दाखिल हुए चोरों ने सिगरेट और 100 रुपये चोरी कर लिए.
ताबड़तोड़ चोरियां, दहशत में लोग
एक के बाद एक हुई इन ताबड़तोड़ चोरियों से लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हैरत इस बात की है कि चोरों ने सिगरेट और शराब चोरी करने के अलावा, महज 100 रुपये चोरी करने के लिए भी काफी मशक्कत की. इससे पहले भी गाजियाबाद में शराब की दुकानों में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं.