नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग की जा रही है. इस दौरान ग्रामीणों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. काफी संख्या में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. तो वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग
वहीं मुरादनगर ब्लॉक के जलालपुर गांव में स्थित मतदान स्थल पर मतदाता एकट्ठा खड़े हैं. वे जरा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गाजियाबाद जिलाधिकारी की यही कोशिश है कि जिले में कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाएं. हालांकि कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की अधिक संख्या होने के कारण ऐसा होता संभव नहीं दिखाई दे रहा है.