नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बदायूं में गैंगरेप निर्मम हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है. इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मिलने पहुंचे.
वहीं आप के राज्यसभा संजय सिंह ने बदायूं गैंगरेप मामले पर कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कहना सही नहीं होगा. क्योंकि जंगल का भी कानून होता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ के सरकार में कोई कानून व्यवस्था नहीं है.
'44 घंटे लीपापोती में लगा रहा प्रशासन'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि बदायूं में गैंगरेप के बाद महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बावजूद प्रशासन 44 घंटे तक लीपापोती में लगा रहा. उसका पोस्टमार्टम तक नहीं किया जाता है. इससे शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः-मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: राज्यसभा सांसद सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग