नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. जिसकी चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में राजनगर एक्सटेंशन रिवर हाइट सोसायटी में बीते कई दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए सोसायटी को सील कर दिया गया है. सुबह यहां आरडब्ल्यू ने नोटिस चस्पा कर दिया कि यहां रहने वाले लोगों को गेट पर ही दूध, फल, सब्जी की व्यवस्था करवा दी गई है. सोसायटी के लोग भी काफी जागरूक हैं. हालांकि पहला दिन होने की वजह से लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:- 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन
सोशल मीडिया ग्रुप पर भी जानकारी
सोसायटी की अपार्टमेंट एसोसिएशन के लोगो ने बताया कि रात को उन्हें प्रशासन की ओर से फोन आया, कि आपकी सोसायटी को सील किया जा रहा है. उसके कुछ देर बाद उन्हें लिखित नोटिस भी मिल गया. नोटिस मिलते ही उन्होंने सोसायटी के व्हाट्स एप ग्रुप में नोटिस शेयर कर सभी लोगों को प्रशासन के आदेश के बारे में सूचित किया.
किसी को नहीं होगी परेशानी
एसोसिएशन की पदाधिकारी विभा शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा की सीलिंग की वजह से सोसायटी में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. लोगों की सुविधा के लिए दूध, फल-सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए सोसायटी के गेट पर ही प्रबंध कर दिए गए हैं. सोसायटी के अंदर ही ग्रोसरी की दुकान और गेट पर मदर डेयरी का बूथ. इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
एसोसिएशन उसकी मदद के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि आज सीलिंग का पहला दिन था. इसलिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम तक बहुत सी व्यवस्थाओं में सुधार हो जाएगा. यदि फिर भी किसी को कोई परेशानी होती है तो एसोसिएशन उसकी मदद के लिए तैयार है.