ETV Bharat / city

रेस्क्युर्स को तनावमुक्त और स्वस्थ रखने के लिए NDRF ने शुरू की अनाेखी पहल - एनडीआरएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी

गाजियाबाद कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन NDRF में आजादी के अमृत महोत्सव पर हरसाओं पुलिस लाइन से NDRF परिसर तक नेहरू युवा केन्द्र संस्थान के युवा वालंटियर्स के साथ मिलकर रोड वाक का आयोजन किया. नव निर्मित ट्रैक का उद्घाटन किया गया.

NDRF बटालियन में बने एक्यूप्रेशर थेरेपी ट्रैक पर चलते मंत्री
accupressure therapy
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन NDRF में आजादी के अमृत महोत्सव का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया. उद्घाटन समारोह से पहले अतुल गर्ग ने एनडीआरएफ शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को याद किया.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने NDRF द्वारा आपदा में लोगों की सेवा साथ NDRF द्वारा किये जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की. एनडीआरएफ द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे आधुनिक उपकरणों की गैलरी भी देखी. उन्होंने कहा कि NDRF में आकर अपने आप को गाैरन्वावित महसूस कर रहे हैं.



NDRF कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पंच तत्व ट्रैक चार फीट चौड़ा और 128 फीट लम्बा है. आठ भागों में बांटा गया है. ट्रैक के दो भागों में दो अलग आकर के गोल छोटे पत्थर बिछाए गए हैं. अगले दो भागों में दो प्रकार की रोड़ी बिछाई गई है. वहीं पांचवे और छठे भाग में रेत और पेड़ की मोटी छाल बिछाई गई है. ट्रैक के अंतिम दो भागों में हरी घास और पानी रखा गया है.

accupressure
NDRF बटालियन में बने एक्यूप्रेशर ट्रैक पर छोटे पत्थर बिछाए गए हैं.

ये खबर भी पढ़ेंः लव मैरिज के बाद पता चला कि शादीशुदा है पत्नी, पति ने उठा लिया ऐसा कदम...

प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ये एक्यूप्रेशर थेरेपी पर आधारित एक ट्रैक है, जिसे नीम के नीचे बनाया गया है. साथ ही मेडिटेशन प्वांइट का भी निर्माण कराया गया है. हमारे रेस्क्युर्स को तनावमुक्त और स्वास्थ्य रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि हमारे शरीर के मुख्य अंगों के दबाव केंद्र यानी Pressure Points पैरों के तलवे में और हथेलियों में होते हैं. अगर इन दबाव केंद्रों की मालिश की जाए तो शरीर का जो Pressure Points जिस अंग को प्रभावित करता है वह हमें तनावमुक्त और स्वास्थ्य रहने में मदद करता है.

accupressure therapy
NDRF बटालियन में बने एक्यूप्रेशर थेरेपी ट्रैक पर चलते मंत्री.

ये खबर भी पढ़ेंः अपराध पर लगामः पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

उद्घाटन समारोह के बाद एनडीआरएफ के सीएमओ (एसजी) डॉ अमित मुरारी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नेहरू युवा केंद्र संस्थान के वालंटियर युवाओं और एनडीआरएफ प्रतिभागियों को संबोधित किया. आज़ादी के अमृत महोत्सव पर रोड वाक के प्रतिभागी काे प्रमाण पत्र दिया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन NDRF में आजादी के अमृत महोत्सव का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया. उद्घाटन समारोह से पहले अतुल गर्ग ने एनडीआरएफ शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को याद किया.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने NDRF द्वारा आपदा में लोगों की सेवा साथ NDRF द्वारा किये जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की. एनडीआरएफ द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे आधुनिक उपकरणों की गैलरी भी देखी. उन्होंने कहा कि NDRF में आकर अपने आप को गाैरन्वावित महसूस कर रहे हैं.



NDRF कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पंच तत्व ट्रैक चार फीट चौड़ा और 128 फीट लम्बा है. आठ भागों में बांटा गया है. ट्रैक के दो भागों में दो अलग आकर के गोल छोटे पत्थर बिछाए गए हैं. अगले दो भागों में दो प्रकार की रोड़ी बिछाई गई है. वहीं पांचवे और छठे भाग में रेत और पेड़ की मोटी छाल बिछाई गई है. ट्रैक के अंतिम दो भागों में हरी घास और पानी रखा गया है.

accupressure
NDRF बटालियन में बने एक्यूप्रेशर ट्रैक पर छोटे पत्थर बिछाए गए हैं.

ये खबर भी पढ़ेंः लव मैरिज के बाद पता चला कि शादीशुदा है पत्नी, पति ने उठा लिया ऐसा कदम...

प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ये एक्यूप्रेशर थेरेपी पर आधारित एक ट्रैक है, जिसे नीम के नीचे बनाया गया है. साथ ही मेडिटेशन प्वांइट का भी निर्माण कराया गया है. हमारे रेस्क्युर्स को तनावमुक्त और स्वास्थ्य रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि हमारे शरीर के मुख्य अंगों के दबाव केंद्र यानी Pressure Points पैरों के तलवे में और हथेलियों में होते हैं. अगर इन दबाव केंद्रों की मालिश की जाए तो शरीर का जो Pressure Points जिस अंग को प्रभावित करता है वह हमें तनावमुक्त और स्वास्थ्य रहने में मदद करता है.

accupressure therapy
NDRF बटालियन में बने एक्यूप्रेशर थेरेपी ट्रैक पर चलते मंत्री.

ये खबर भी पढ़ेंः अपराध पर लगामः पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

उद्घाटन समारोह के बाद एनडीआरएफ के सीएमओ (एसजी) डॉ अमित मुरारी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नेहरू युवा केंद्र संस्थान के वालंटियर युवाओं और एनडीआरएफ प्रतिभागियों को संबोधित किया. आज़ादी के अमृत महोत्सव पर रोड वाक के प्रतिभागी काे प्रमाण पत्र दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.