नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गाजियाबाद एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. अजय त्यागी को पकड़ कर लाने वाले को ये इनाम की रकम दी जाएगी.
अधिकारी समेत तीन आरोपी पहले गिरफ्तार
मामले में अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह और जूनियर इंजीनियर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दें, अजय त्यागी ही वही ठेकेदार है, जिसको मुरादनगर नगर पालिका ने फरवरी महीने में श्मशान घाट की गैलरी बनाने का ठेका दिया था, लेकिन आरोप है कि गैलरी में इस तरह का घटिया मटेरियल इस्तेमाल किया गया, जिससे हादसा हो गया. इसलिए अजय त्यागी की गिरफ्तारी इस मामले में काफी अहम है. पुलिस अधिकारी चाहते हैं, कि जल्द से जल्द आरोपी ठेकेदार पुलिस के शिकंजे में आए. देखना ये होगा कि कब तक अजय त्यागी की गिरफ्तारी हो पाती है.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर शमशान घाट हादसा: मृतकों के परिजनों की मांगे पूरी करेगी सरकार, 8 घंटे बाद NH-58 से हटाए शव
पर्दे के पीछे आरोपी