ETV Bharat / city

गाजियाबाद : 10वीं कक्षा की छात्रा लापता, परिजन ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप - गाजियाबाद क्राइम अपडेट

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक 10वीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई. मामले में लोगों ने पुलिस थाना पहुंच कर हंगामा किया है. साथ ही प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

पुलिस के खिलाफ लगे नारे
पुलिस के खिलाफ लगे नारे
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:35 PM IST

गाजियाबाद : इंदिरापुरम के शक्ति खंड में एक 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया गया. इसी दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही पुलिस पर लड़की की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया.

मिली जानकारी के अनुसार, कल से शक्ति खंड इलाके से दसवीं कक्षा की छात्रा लापता है. लड़की घर से बाहर किसी काम से गई थी, लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. परिजनों का कहना है कि मामले की शिकायत भी पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से मामले को लेकर लापरवाही दिखाई जा रही है. परिजनों ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

10वीं कक्षा की छात्रा लापता

पुलिस ने लोगों को लड़की को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने के लिए अश्वस्त कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. लड़की से जुड़े होने वाले हर शख्स से जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद : इंदिरापुरम के शक्ति खंड में एक 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया गया. इसी दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही पुलिस पर लड़की की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया.

मिली जानकारी के अनुसार, कल से शक्ति खंड इलाके से दसवीं कक्षा की छात्रा लापता है. लड़की घर से बाहर किसी काम से गई थी, लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. परिजनों का कहना है कि मामले की शिकायत भी पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से मामले को लेकर लापरवाही दिखाई जा रही है. परिजनों ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

10वीं कक्षा की छात्रा लापता

पुलिस ने लोगों को लड़की को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने के लिए अश्वस्त कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. लड़की से जुड़े होने वाले हर शख्स से जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.